नई दिल्ली: ऑटो इंडस्ट्री को ट्रैक पर लाने के लिए कार कंपनियां अपने ग्राहकों को कई ऑफर पेश कर रही हैं. भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स कस्टमर्स के लिए नई स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत ग्राहक बिना डाउन पेमेंट दिए अपने कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने करूर वैश्य बैंक के साथ पार्टनरशिप की है.


ये हैं ऑफर


टाटा मोटर्स की इस स्कीम के तहत कस्टमर्स टाटा की टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रॉज कार बगैर डाउन पेमेंट दिए खरीद सकते हैं. यही नहीं कंपनी कार खरीदने के बाद छह महीने तक ईएमआई नहीं चुकाने की भी सुविधा दे रही है. इसके अलावा 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग की सुविधा भी दी जा रही है, इसके तहत आपको पांच साल के लिए लोन दिया जाएगा. ये लोन नौकरी पेशा और खुद का व्यापार करने वाले दोनों को दिया जा रहा है.


कम EMI पर खरीद सकेंगे ये कारें


इस ऑफर के अलावा कंपनी आठ साल के लिए लोन पर आसान स्टेप-अप ईएमआई की सुविधा दे रही है. साथ ही साथ टाटा मोटर्स कम EMI की सुविधा दे रही है. इस स्कीम के तहत टाटा टियागो को 4,999 रुपये हर महीने शुरुआती ईएमाई, अल्ट्रॉज को 5,555 रुपये की ईएमआई और नेक्सॉन को 7,499 रुपये की ईएमाई पर खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyundai की कारों को खरीदने का एक दम सही वक्त, मिल रहा है हजारों रूपये का डिस्काउंट

MG Hector Plus भारत में 13 जुलाई को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI