अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नई मॉडल्स की गाड़िया लॉन्च करने का प्लान बना रही है. टाटा इस प्लान के जरिए घरेलु वाहन बाजार में अपने अंको की मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहती है.
साल के अंत में लॉन्च होगी हॉर्नबिल एसयूवी
इस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा. इसके अलावा 17 अगस्त को कंपनी टिगोर के इल्कट्रिक वाहन का अनावरण करेगी.
इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष(Passenger Vehicles Business) शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.
नौ साल के बाद टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई में यात्री वाहन क्षेत्र में 10 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की हम इसे बनाए रखने के लिए कई उपाय भी कर रहे हैं. अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हम अपनी पोजिशन को बनाकर रखेंगे.
चंद्रा ने कहा पिछले साल तक हम प्रति माह 11,000 इकाइयों का उत्पादन कर पा रहे थे, जो वर्तमान में बढ़कर 30,000 इकाइयां प्रति माह हो गई है. कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद भी यात्री वालनों की मांग में उछाल देखा गया और टाटा मोटर्स ने इसका लाभ उठाने के लिए एक त्योहार के सीजन में एक आरामदायक इनवेंट्री बनाई है. हमने सकारात्मक विकास देखा है और हमें पूरी उम्मीद है कि त्योहार का यह सीजन पूरे इंडस्ट्री के लिए काफी प्रोडक्टिव होगा.
यह भी पढ़ें:
श्रद्धालुओं के लिए खुल गया पुरी का जगन्नाथ मंदिर, तभी मिलेगी एंट्री जब पास होंगे ये डॉक्यूमेंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI