Tata Tigor 2025 Facelift: एक लंबे इतंजार के बाद टाटा मोटर्स ने फाइनली टिगोर फेसलिफ्ट 2025 को लॉन्च कर दिया है. टाटा की इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जाएगा. टाटा मोटर्स ने अपनी टिगोर के मूल आकार और डिजाइन को न बदलते हुए कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं.
टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती कीमत 5.99 हजार रुपये है. इसके साथ ही टाटा टियागो 2025 को पेट्रोल वेरिएंट में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि टियागो EV की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.
टाटा टिगोर के फ्रंट ग्रिल और बम्पर में मामूली डिजाइन बदलाव किए गए हैं. इसके रियर बंपर की बात की जाए तो इसे फिर से डिजाइन किया गया है हालांकि 15-इंच के अलॉय व्हील्स सेम ही हैं. डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है जबकि टाटा टिगोर की फीचर्स लिस्ट में काफी बदलाव किए गए हैं.
Tata Tigor में मिलते हैं ये फीचर्स
अपडेटेड टिगोर के बेस मॉडल में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसके अलावा बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर और LED टेल लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. टियागो 2025 में अपहोल्स्ट्री और ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है, जबकि इसमें एचडी रिवर्स कैमरा के साथ 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है.
इसके बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर और LED टेल लाइट भी मिलती है. इस बीच नई टॉप लाइन टाटा टिगोर एक्सजेड प्लस लक्स में वायरलेस ऐप कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, चमड़े की स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिग वाइपर और क्रूज कंट्रोल के साथ 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Tata Tiago या Maruti Celerio, कौन-सी कार 5 लाख के बजट में है बेस्ट? फीचर्स से माइलेज तक जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI