Tata Motors Dark Editions: टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के डार्क एडिशन की लॉन्चिंग कर दी है. इन डार्क एडीशन्स में SUV रेंज की गाड़ियां शामिल हैं. कंपनी ने नेक्सन, नेक्सन ईवी, सफारी और हैरियर के डार्क एडीशन को लॉन्च किया है. साथ ही इन मॉडल्स की कीमतों के बारे में भी कंपनी ने जानकारी दे दी है. टाटा मोटर्स के इन डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से शुरू है.


टाटा नेक्सन डार्क एडिशन


टाटा नेक्सन का डार्क एडिशन Top-spec Empowered+ LR trim बेस्ड है. इस कार में 40.5kWh की बैटरी को जोड़ा गया है, जिससे टाटा नेक्सन एक बार की चार्जिंग में 465 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस एसयूवी की सीट को ब्लैक कलर की मजबूत लेदरेट से बनाकर डिजाइन किया गया है.


इस गाड़ी में SOS का कॉलिंग फंक्शन भी दिया गया है. साथ ही डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल में मैप व्यू को भी जोड़ा गया है. इस एसयूवी में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है कि इसे व्हीकल और व्हीकल और व्हीकल टू लोड दोनों तरह से चार्ज किया जा सकता है.


पावरट्रेन के दो ऑप्शन


टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल भी दिया गया है.


टाटा मोटर्स के डार्क एडिशन की कीमत


टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से शुरू की है. वहीं टाटा नेक्सन ईवी की सेलिंग प्राइस 19.49 लाख रुपये से शुरू है. हैरियर के डार्क एडीशन के लिए टाटा ने कीमत की शुरुआत 19.99 लाख रुपये से की है. वही टाटा सफारी के डार्क एडीशन की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


Toyota Urban EV: टोयोटा कर रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI