Tata Motors: टाटा मोटर्स ने दो स्टोर के साथ गुरुग्राम में पहले इलेक्ट्रिक कार शोरूम का उद्घाटन किया है, धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी ऐसे स्टोर खुलेंगे. यह Tata.ev को एक अलग यूनिट और ब्रांड के रूप में विकसित किए जाने के बाद हुआ है, जबकि इन कारों में स्टैंडर्ड टाटा कारों की तुलना में एक अलग डिजाइन लैंग्वेज और स्पेसिफिकेशन भी हैं.


बिक्री के साथ सर्विस सेंटर भी


ये स्टोर अन्य टाटा शोरूम की तुलना में प्रीमियम लुक के साथ डिजाइन में भी अलग हैं. यहां टाटा ईवी की बिक्री होगी और यह इनके लिए एक डेडीकेटेड सर्विस सेंटर के रूप में भी काम करेंगे. ईवी सेगमेंट में बड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ, टाटा अपना दबदबा कायम करने और अपनी आईसीई लाइनअप वाली कारों से एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है.


 


खास है यह स्टोर


ये स्टोर एनवायरमेंट फ्रेंडली दिखते हैं और टिकाऊ मैटेरियल से बनाए गए हैं, साथ ही कारों को कस्टमाइज करने के लिए स्क्रीन भी हैं. यह भारत में ईवी के लिए पहला ऐसा डेडीकेटेड शोरूम है और जबकि अन्य स्टैंडर्ड शोरूम इन स्टोर्स के साथ ईवी की भी बिक्री करेंगे. यहां इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया गया है कि ईवी खरीदार, सामान्य कार खरीदार से अलग हैं. स्टोर में हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सन ईवी, टियागो और टिगोर ईवी सहित सभी टाटा ईवी को पेश किया गया है.



क्यों खुला डेडीकेटेड ईवी स्टोर


इस स्टोर को पेश करने का दूसरा कारण यह है कि टाटा मोटर्स इतनी सारी ईवी की पेशकश के साथ सबसे अग्रणी है और जल्द ही कई अन्य ईवी मॉडल्स भी बाजार में आने वाले हैं, जिससे मौजूदा स्टैंडर्ड शोरूम में जगह की कमी हो सकती थी और इसलिए, ईवी के लिए कंपनी एक अलग स्टोर को लॉन्च करने का निर्णय लिया. इसके कारण कंपनी अब टाटा पंच ईवी, हैरियर ईवी, कर्व ईवी और फ्लैगशिप सिएरा ईवी जैसे और भी नए प्रोडक्ट के साथ अपने ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी.



यह भी पढ़ें :- किआ कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्लैविस को लाने की तैयारी, मिलेंगे कई पॉवरट्रेन ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI