Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर नेक्सन एसयूवी का डार्क एडिशन लॉन्च किया है और इसकी कीमत 11.45 लाख रुपये से शुरू होती है, यह अपडेट ईवी और आईसीई दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है. हमारे पास नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की पूरी जानकारी उपलब्ध है और इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं. यह नया एडिशन मिड स्पेक से लेकर टॉप-एंड ट्रिम्स तक उपलब्ध है और सबसे खास बात इसका ऑल ब्लैक लुक है. फ्रंट-एंड में ब्लैक ग्रिल और बम्पर के साथ ब्लैक आउट डिज़ाइन थीम है, जबकि रूफ-रेल और अलॉय व्हील भी ब्लैक कलर में दिए गए हैं. यहां तक कि टाटा का लोगो भी डार्क ब्लैक कलर में है. ईवी नेक्सन और आईसीई नेक्सन में कुछ अंतर हैं और ये डार्क एडिशन में भी मौजूद हैं, खासकर नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में फुल वाइड लाइटिंग सिग्नेचर है.


इंटीरियर


इसका इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक कलर का है, साथ ही इसमें ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री और चारों ओर शाइनी ब्लैक फिनिश है. आईसीई नेक्सन डार्क 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आता है. नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन में बड़ी टचस्क्रीन और कुछ ज्यादा फीचर्स हैं. दोनों कारों में कैपेसिटिव टच एफएटीसी पैनल भी है.



स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी है अलग


आईसीई नेक्सन डार्क स्टैंडर्ड नेक्सन के इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें इसके पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं, पेट्रोल में खास तौर से सभी गियरबॉक्स ऑप्शन हैं. जबकि, नेक्सन ईवी डार्क अधिक रेंज वाले बड़े बैटरी पैक के साथ एम्पावर्ड + एलआर ट्रिम के साथ उपलब्ध है. नेक्सन ईवी डार्क की कीमत स्टैंडर्ड ईवी नेक्सन से लगभग 10,000 रुपये ज्यादा है, जबकि आईसीई नेक्सन डार्क, मिड लेवल स्टैंडर्ड नेक्सन से 35,000 रुपये ज्यादा है. लुक के मामले में, नेक्सन डार्क अधिक आकर्षक लगती है और स्टैंडर्ड नेक्सन की तुलना में यह उतना ज्यादा प्रीमियम भी नहीं है, इसलिए यदि आपको ब्लैक कलर चाहिए तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.



यह भी पढ़ें -


75 हजार यूनिट्स के आंकड़े के पार हुई नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग, जल्द लॉन्च होगा एन लाइन वेरिएंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI