Tata Nexon Red Dark Edition: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने देश में अपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी कारों को नए रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया है. आज हम आपको टाटा नेक्सन के रेड डार्क एडिशन के बारे में बताने वाले हैं. यह कार भारत में 12.35 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है.
कैसी है ये कार?
Tata Nexon Red Dark Edition पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.35 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपये है. इस नए मॉडल के फ्रंट ग्रिल और ब्रेक कैलीपर्स पर रेड एक्सेंट के साथ ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर में फिनिश किया गया है. जिसके ऊपर रेड कलर में #डार्क बैज को फ्रंट फेंडर पर उभारा गया है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
कैसा है इंटीरियर
नेक्सन रेड डार्क एडिशन में केबिन ग्रैब हैंडल, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और लैदरेट सीटों पर कार्नेलियन रेड कलर के साथ ब्लैक फिनिश दिया गया है. सीटों के हेडरेस्ट पर डार्क की बैजिंग दी गई है. इसमें फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक एयर प्यूरीफायर मिलता है.
कैसा है इंजन?
नई नेक्सन रेड डार्क एडिशन में दो इंजनो का विकल्प मिलता है. जिसमें एक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल शामिल है. ये इंजन क्रमशः 120PS /170Nm और 110PS/ 260Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. नए डार्क एडिशन मॉडल पर 3 साल या 1 लाख किमी जो भी पहले हो, कि वारंटी उपलब्ध है
हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेता के साथ होता है, जिसमें दो इंजनों का विकल्प मौजूद है. साथ ही इस कार में ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.68 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- देखिए टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के ADAS सिस्टम का कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI