अगर आप गाड़ी किराए पर लेकर चलाना चाहते हैं टाटा मोटर्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की है. नेक्सन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को तीन अलग-अलग मासिक किराए की सुविधा दी गई है. इस सिलसिले में टाटा मोटर्स ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ करार किया है.


इलेक्ट्रिक वाहन के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान


कंपनी का कहना है कि नए सब्सक्रिप्शन प्लान को इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक ज्यादा पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा भविष्य के प्रति जागरुक ग्राहकों तक कंपनी का आधार बनाने के लिए योजना पेश की गई है. सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अगर आप 18 महीने तक किराए पर गाड़ी लेना चाहते हैं तो हर महीने आपको 47 हजार 900 रुपये भरने पड़ेंगे. दूसरे विकल्प के तहत आपको 24 महीने की अवधि में हर महीने आपको 44 हजार 900 रुपये देने होंगे. 41 हजार 100 रुपये मासिक किराया 36 महीने तक देकर आप गाड़ी हासिल कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से सब्सक्रिप्शन प्लान की सेवा भारत के पांच जगहों दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू की गई है.


टाटा मोटर्स ने किराए पर गाड़ी लेने की दी सुविधा


टाटा नेक्सन वाहनों की पूरी सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. अतिरिक्त लाभ में इंश्यूरेंस, फ्री देखरेख और डोर स्टेप डिलिवरी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक अपना इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर खुद भी घर या ऑफिस में इंस्टाल कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा करते हुए टाटा मोटर्स के शैलेष चंद्रा ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य हैं और तेजी से बढ़ते सेगमेंट की बात की जाए तो टाटा मोटर्स ग्राहकों के प्रति समर्पित है.” उन्होंने दावा किया कि नया मॉडल इलेक्ट्रिक वाहनों के इच्छुक लोगों के लिए आसान होगा. जो ग्राहक ओनरशिप की जगह पर ‘यूजरशिप’ का विकल्प हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए आदर्श अनुभव होगा.


वीकेंड पर खरीदने जा रहे हैं नई कार तो जान लीजिए किस कार पर है कितना डिस्काउंट


फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती हैं ये सबसे सस्ती बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI