Harrier EV: टाटा कर्व के बाद हैरियर की होगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री, 2025 में लॉन्च होगी ईवी!
Tata Motors New Electric Car: टाटा मोटर्स की कई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में शामिल हैं. वहीं इस साल कर्व ईवी भी लॉन्च होने वाली है. साथ ही टाटा अगले साल हैरियर ईवी भी ला सकती है.
Tata Motors Electric Car: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए प्लान तैयार कर रही है. टाटा इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कर्व ईवी और हैरियर ईवी को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि टाटा हैरियर पहले से ही पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है. वहीं अब हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग जारी है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान ही कई बार सड़कों पर स्पॉट किया चुका है.
टाटा हैरियर ईवी में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा हैरियर को साल 2023 ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया गया था. इसके बाद गाड़ी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी डिस्प्ले किया गया. टाटा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कारमें कई नए फीचर्स दिए हैं. टाटा हैरियर ईवी में हेडलैम्प, एलईडी-डे टाइम रनिंग लाइट और फॉग लैंप को भी कुछ नए डिजाइन के साथ लाया जा सकता है.
टाटा हैरियर ईवी के फ्रंट में कनवेंशनल रेडिएटर ग्रिल लगी है, जो कि इस कार को स्पोर्ट लुक देती है. इसके अलावा एसयूवी के ICE वेरिएंट से तुलना की जाए, तो उससे अलग ईवी में रियल बंपर और व्हील्स भी इस ईवी वेरिएंट को फ्रेश लुक देते हैं.
नई ईवी के शानदार फीचर्स
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये कार कई दमदार फीटर्स के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है. इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा मिल सकता है. इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया जा सकता है. इसके अलावा इस ईवी में ऑटोमैटिक मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल सकता है.
टाटा हैरियर ईवी का पावरट्रेन
टाटा हैरियर ईवी कार acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. टाटा हैरियर ईवी नए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है. टाटा की इलेक्ट्रक एसयूवी में डुअल मोटर सेटअप लगा मिल सकता है, जो कि कार के चारों पहियों को एनर्जी देगा. कंपनी ने अभी इस कार से मिलने वाली पावर और सिंगल चार्जिंग रेंज के बारे में कोई भी जानकारी शोयर नहीं की है. लेकिन उम्मीद जताई जा सकती है कि टाटा की ईवी बेहतर रेंज के साथ मार्केट में उतरेगी.
टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स इस साल कर्व ईवी को लॉन्च करने जा रही है. टाटा इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट से पहले इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में पेश करेगी. इसके अलावा टाटा मोटर्स की पहले से टियागो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी और पंच ईवी भी इंडियन मार्केट में हैं.
ये भी पढ़ें
Skoda Slavia Price: स्कोडा स्लाविया की कीमत में हुई कटौती, कंपनी दे रही एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट