Tata Motors New Outlet: टाटा मोटर्स ने दक्षिण भारत में फैलाया अपना नेटवर्क, खोले 70 नए सेल्स आउटलेट
Tata Motors New Outlet: कंपनी के मुताबिक, दक्षिण भारत की इमर्ज़िंग मार्केट को ध्यान में रखते हुए इन नए आउटलेट्स को खास रणनीति के साथ यहां खोला गया है.
Tata Motors New Outlet: टाटा मोटर्स ने दक्षिण भारत में अपनी सेल्स स्ट्रैटेजी को मजबूती देने के उद्देश्य से शुक्रवार को यहां 70 नए सेल्स आउट्लेट का उद्घाटन किया है. ये सभी आउट्लेट दक्षिण भारत के अलग अलग 53 शहरों में खोले गए हैं. टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर इन नए आउट्लेट के खुलने को लेकर जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक, दक्षिण भारत की इमर्ज़िंग मार्केट को ध्यान में रखते हुए इन नए आउट्लेटस को खास रणनीति के साथ यहां खोला गया है.
टाटा मोटर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "ऑटो इंडस्ट्री के टोटल वॉल्यूम में से 28 फीसदी हिस्सा दक्षिण भारत की मार्केट से आता है. इसलिए हमारे लिए इस इमर्जिंग मार्केट में रणनीतिक तौर पर मौजूद होना बेहद जरूरी था." साथ ही कम्पनी ने बताया कि इन सभी शोरूम में पैसेंजर व्हिकल की न्यू फ़ॉरएवर (New Forever) रेंज के साथ साथ उसके इलेक्ट्रिक वाहन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
दक्षिण भारत में टाटा मोटर्स के शोरूम की संख्या 272 पर पहुंची
इन नए शोरूम के साथ ही दक्षिण भारत (कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल) में टाटा मोटर्स के शोरूम की संख्या 272 पर पहुंच गई है. जबकि देश में इनकी कुल संख्या 980 हो गई है. बता दें कि, FY21 के चौथे क्वॉर्टर (Q4) में टाटा मोटर्स की सेल्स में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान कंपनी ने पिछले नौ सालों में अपने सबसे ज्यादा पैसेंजर्स व्हिकल की सेल की है. साथ ही इसमें 69 फीसदी की ग्रोथ भी दर्ज की गई है.
दक्षिण भारत में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 12.1 फ़ीसदी
टाटा मोटर्स में पैसेंजर्स व्हिकल बिजनेस यूनिट के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसीडेंट राजन अंबा ने बताया, "दक्षिण भारत में हमारा मार्केट शेयर 12.1 फ़ीसदी का है. हम अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही हम चाहते हैं कि यहां हमारे कस्टमर को हमारी New Forever रेंज की पैसेंजर कार आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें."
साथ ही उन्होंने कहा, "यहां इन नए शोरूम के साथ ही हम बेहतर तरीक़े से अपने कस्टमरों की जरुरत को पूरा कर पाएंगे. साथ ही हम अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से समाधान उपलब्ध करना चाहते हैं. जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा आसान और तर्कसंगत है."॰
यह भी पढ़ें