Tata Nexon CNG: सितंबर में लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की नई सीएनजी कार, मिलेगा जबरदस्त माइलेज
टाटा मोटर्स सितंबर 2024 में अपनी नई सीएनजी कार टाटा नेक्सन सीएनजी को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार में ट्विन सीएनजी सिलेंडर दिया जाएगा.
Tata Nexon CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी नेक्सन मानी जाती थी. अब इस कार को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) को भारतीय मार्केट में सितंबर 2024 में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में आने के बाद इस कार का माइलेज काफी जबरदस्त होने वाला है. वहीं बाजार में यह कार सीएनजी कारों को कड़ा मुकाबला दे सकती है.
Tata Nexon CNG में क्या होगा खास
टाटा नेक्सन को अभी कंपनी पैट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में बाजार में बेचती है. सीएनजी वेरिएंट के आने के बाद यह कार एक वर्सेटाइल कार बन जाएगी. वहीं टाटा नेक्सन सीएनजी में ट्विन सीएनजी सिलेंडर ही यूज किया जाएगा जो बाकी टाटा की गाड़ियों में इस्तेमाल होता है.
Tata Nexon CNG: पावरट्रेन
जानकारी के मुताबिक, टाटा नेक्सन सीएनजी में सीएनजी किट के साथ एक 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 118 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. हालांकि अगर टाटा टियागो और टाटा टिगोर जैसे ही टाटा नेक्सन सीएनजी में अगर कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है तो यह काफी लोगों को पसंद आ सकती है.
Tata Nexon CNG: कीमत
आपको बतात चलें कि फिलहाल टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे स्टैंडर्ड मॉडल से 60 या 80 हजार रुपये तक की ज्यादा एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपये है. लॉन्च के बाद यह कार बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: 2024 Nissan X-Trail: Toyota Fortuner की राइवल Nissan एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स