दिसंबर का महीना खरीदारी के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस दौरान ऑटो सेक्टर में काफी छूट मिल रही है. कंपनियां इस समय अपने स्टॉक क्लियर करने के लिए ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देती हैं. ऐसे में टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए दिसंबर के इस महीने में काफी बढ़िया डिस्काउंट लेकर आई है. लेकिन ध्यान रहे यह डिस्काउंट केवल 11 दिसंबर तक ही मान्य है.
टाटा नेक्सन
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा की नेक्सन सबसे सेफ गाड़ी है, क्योंकि NCAP क्रेश टेस्ट में यह अव्वल आई थी. अगर आप नेक्सन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पर इस समय 87 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
टाटा हेक्सा
हेक्सा, टाटा की प्रीमियम एसयूवी है. इसमें शानदार स्पेस और बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इसमें कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है. हालांकि कुछ समय से हेक्सा की बिक्री में गिरावट आई है. इसलिए कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए 1.90 लाख रुपये तक का बिग डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
टाटा हैरियर
हैरियर ने आते ही भारत में अपनी एक खास जगह बना ली है. इस समय इस पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि कुछ समय पहले तह यह डिस्काउंट 65 हजार रुपये तक का था. लेकिन किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर के आने के बाद इसकी इसकी बिक्री में कमी देखने को मिली है, जिसकी एक वजह इसमें BS6 इंजन एक न होना.
टाटा टियागो
टियागो ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी जगह बना ली है. क्वालिटी के मामले में यह अपने सेगमेंट की बेस्ट कार मानी जाती है. इस समय इस कार पर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है.
टाटा टिगोर
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है टाटा की टिगोर.इस पर कंपनी 95 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट पर मिलेगा.
टाटा जेस्ट
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टाटा की जेस्ट में क्वालिटी के साथ शानदार स्पेस मिलता है. लेकिन डिजाइन की वजह से यह कार ज्यादातर लोगों को आकर्षित नहीं कर पाती. इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इस पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी S-Presso में मिलेगा CNG वर्जन! टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI