कोरोना के चलते 2020 के खराब दौर से उबरने के लिए दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियां इस साल एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आ रही हैं. देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी मार्च के महीने में अपने ग्राहकों को कई शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है. टाटा की टियागो, कॉम्पेक्ट सेडान टिगोर, एसयूवी हैरियर या नेक्सन कार खरीदने पर ग्राहकों को 70000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहक टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आप भी 31 मार्च तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.


जानिए किस कार पर क्या है ऑफर 


टाटा टियागो


टाटा की यह हैचबैक कार 2016 में लॉन्च हुयी थी. अब तक कंपनी इसमें कई बार आकर्षक बदलाव कर चुकी है. टाटा अपनी इस कार पर 28,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, इसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. सुरक्षा मानकों पर भी इस कार को ग्लोबल NCAP ने 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.


टाटा टिगोर 


टाटा कंपनी की ये सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट सेडान कार है. कंपनी के अनुसार एक आम हैचबैक की कीमत पर ही कंपनी यह कॉम्पेक्ट सेडान कार पेश कर रही है. मार्च के ऑफर के तहत टाटा मोटर्स इस कार पर 33,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की खूबी की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 86hp की पावर जेनरेट करता है.


टाटा नेक्सन 


टाटा नेक्सन एक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है. टाटा नेक्सन के डीजल वैरिएंट पर कंपनी 20,000 तक का ऑफर दे रही है. इसमें 110hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 120hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. दोनों इंजन मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन में आते हैं.


टाटा हैरियर 


टाटा की यह दमदार एसयूवी अपने लुक के चलते ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. कंपनी इस कार पर 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी इस कार के अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से ये ऑफर दे रही है.  इसमें कैश के साथ साथ एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं. इस SUV के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है. यह इंजन 170hp की पावर जेनरेट करता है और इसे 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 8.8-इंच टचस्क्रीन, 17-इंच अलॉय भी दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें 


सब-कॉम्पैक्ट कार खरीदने का है प्लान, तो ये हैं किफायती टॉप मॉडल्स


बंगाल चुनाव: TMC में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बीजेपी पर हुए हमलावर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI