सिंगल चार्ज पर तय कर सकेंगे 400 किमी से ज्यादा की दूरी, TATA की इस कार पर मिल रही भारी छूट
अगर आप भी टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सही मौका है, दरअसल कंपनी कुछ चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, आप जिसका लाभ उठा सकते हैं.
Tata Motors Discount Offers: टाटा मोटर्स मई में नेक्सन ईवी और टियागो ईवी पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है, जिसमें एक्सचेंज बेनिफिट्स, कॉर्पोरेट ऑफर और 'ग्रीन बोनस' शामिल है; जो इलेक्ट्रिक वाहन चुनने वाले ग्राहकों के लिए एक प्रोत्साहन राशि है. आइए जानते हैं नई नेक्सन ईवी या टियागो ईवी की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं.
टाटा नेक्सन ईवी पर छूट
MY 2023 टाटा नेक्सन ईवी के सभी वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिसमें 50,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. जबकि MY2024 नेक्सन ईवी को एम्पावर्ड + एलआर और एम्पावर्ड + एलआर डार्क वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक के छूट की पेशकश की जा रही है.
नेक्सन ईवी एमआर में 30kWh की बैटरी है जो 325km की ARAI प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है, जबकि नेक्सन ईवी एलआर में 40.5kWh की बड़ी बैटरी है और इसकी रेंज 465km प्रति चार्ज है. नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है और यह बाजार में महिंद्रा XUV400 को टक्कर देती है.
टाटा टियागो ईवी पर छूट
MY 2023 टाटा टियागो ईवी पर इस महीने 72,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो इसकी पूरी रेंज पर उपलब्ध है. इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. जबकि MY2024 टियागो ईवी के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर इस महीने 37,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं. इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट से होता है.
टियागो ईवी मिड-रेंज में 19.2kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 61hp और 110Nm वाले फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इसमें 250km की MIDC रेंज मिलती है. वहीं, लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में 315km रेंज के साथ बड़ी 24kWh की बैटरी मिलती है, और इसके साथ लगे इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 74hp और 114Nm है.
यह भी पढ़ें -