Discounts on Tata Cars: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने मई 2023 में अपनी टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी जैसी चुनिंदा कारों की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट ऑफर कर रही है. इसके अलावा इन कारों पर कुछ अन्य स्कीम्स भी मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.


टाटा टिआगो 


टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल की टिआगो हैचबैक पर इस महीने 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस कार के XT, XT RHYTHM, NRG मैन्युअल और XZ+ वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



टाटा टिगोर


इस महीने टाटा टिगोर सेडान पर भी 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 25,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वर्जन 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



टाटा अल्ट्रोज 


टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के DCA वेरिएंट पर 25,000 रुपये और अन्य  वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है. जबकि इसके सभी डीजल वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है.


 


टाटा हैरियर


टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी के सभी वेरिएंट्स 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह ऑफर ग्राहक को एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में मिलेगा.


 


टाटा सफारी


टाटा मोटर्स इस महीने अपनी सफारी एसयूवी के भी सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. कंपनी की वेबसाइट परसरकारी स्कूल के शिक्षकों को 5000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट देने की भी जानकारी दी गई है.



यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी मैनुअल या ऑटोमेटिक, जानिए कौन सा है बेहतर विकल्प


खरीदने जा रहे हैं महिंद्रा की कार? तो जान लीजिये किस कार के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI