पेट्रोल-डीजल या EV, कौन सी गाड़ी खरीदना है फायदेमंद? टाटा की इन 2 गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन के चलते Tata Motors ने अपनी दो EVs पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. Tata Nexon EV की कीमत में 3 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसके अलावा Punch EV की कीमत भी घटा दी गई है.
Tata Motors Offers Up to 3 Lakh Rupees : टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon EV और Punch EV पर भारी छूट की घोषणा की है, जो विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में दी जा रही है. इस छूट के तहत, Nexon EV की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती की गई है और इसके साथ 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग की पेशकश भी की जा रही है.
Punch EV की कीमत अब 10 लाख से भी कम हो गई है, जबकि Nexon EV की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. टॉप-स्पेक Nexon EV पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है और इसकी कीमत 16.2 लाख रुपये हो गई है.
इस छूट के साथ EV खरीदना पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है. पेट्रोल Punch की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है. अब Punch EV की कीमत 10 लाख रुपये के करीब है. इसी तरह पेट्रोल Nexon की कीमत 8 लाख रुपये से 15.8 लाख रुपये के बीच है, जो अब EV की कीमतों के समान हो गई है.
क्या है इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे?
EVs के कई फायदे हैं जैसे कि इन्हें चलाना पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में बहुत सस्ता होता है, खासकर जब आप इन्हें रोजाना इस्तेमाल करते हैं. इनके मेंटेनेंस की लागत भी कम होती है. इसके अलावा, EVs शहर में चलाने के लिए आदर्श होते हैं क्योंकि ये ड्राइविंग के दौरान बहुत स्मूथ होते हैं.
हालांकि, EVs में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और घर पर चार्जिंग की सुविधा की कमी प्रमुख समस्याएं हो सकती हैं. लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए EV की रेंज भी एक चिंता का विषय हो सकती है. इसके अतिरिक्त, EVs की रिसेल वैल्यू पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले कम हो सकती है.
यदि आप मुख्यतः शहर में गाड़ी चलाते हैं और घर पर चार्जिंग की सुविधा है, तो इस ऑफर के तहत Nexon EV और Punch EV खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध है और EV बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है, जो हाल ही में धीमी हो गई थी. इस तरह की छूट के साथ, EVs अब पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले अधिक सुलभ हो गए हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना शहर में यात्रा करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
माइलेज और स्पीड में धांसू, iPhone 16 के बजट में आप खरीद सकते हैं ये बेहतरीन स्कूटर