Tata Motors Discount Offer: टाटा मोटर्स की प्रीमियम कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. टाटा सफारी और टाटा हैरियर के MY23 मॉडल पर ये ऑफर अगस्त 2024 तक के लिए जारी है. इन प्रीमियम कारों पर सबसे ज्यादा 1.65 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.


टाटा की प्रीमियम कारों पर बेनिफिट्स


टाटा सफारी पर 1.65 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. ये ऑफर सफारी के सभी वेरिएंट्स पर मौजूद है. वहीं टाटा हैरियर पर 1.45 लाख रुपये के बेनिफिट्स उपलब्ध हैं. इस गाड़ी पर वेरिएंट्स के मुताबिक ऑफर में बदलाव देखने को मिल सकता है.


टाटा की SUVs की कीमत


टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है. टाटा की इस कार के 29 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. वहीं टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू है. इस प्रीमियम कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं.


Tata Harrier के फीचर्स


टाटा हैरियर में वॉयस असिस्टेड पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर लगा है.मूड लाइटिंग के साथ में इस कार में डैशबोर्ड लगा है. कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. ग्लोबल NCAP की तरफ से इस कार को सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग हासिल है.


Tata Safari के फीचर्स


टाटा सफारी में भी कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है. इस कार में भी सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार को भी क्रैश टेस्ट रेटिंग में ग्लोबल NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है.


Tata Motors की नई कार


टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी एक और ब्रांड न्यू कार मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है.टाटा कर्व ईवी 7 अगस्त को भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. टाटा मोटर्स पहले कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में उतारेगी. इसके बाद इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को बाजार में लाया जाएगा.


कर्व में मिलेगा नया इंजन


टाटा की इस कर्व कूप एसयूवी के पेट्रोल पावरट्रेन में नए टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस इंजन का नाम हाइपरियन (Hyperion) है. इस कार में लगे 1198 cc इंजन से 5,000 rpm पर 125 hp की पावर मिलेगी और 1,700 से 3,500 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा.


ये भी पढ़ें


Anand Mahindra's Post: फ्रेंडशिप डे पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया पोस्ट, दोस्त को बताया सच्चा साथी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI