Tata Motors Commercial Vehicles: टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों को बढ़ा दिया है. कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर ये इजाफा किया है. कंपनी के इन वाहनों की कीमत में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. कंपनी ने तय किया है कि इन नई कीमतों को 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.


कमर्शियल व्हीकल्स पर बढ़े दाम


टाटा मोटर्स ने प्रेस रिलीज के जरिए आज बुधवार, 19 जुलाई को ये जानकारी दी है कि कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही बताया है कि इन वाहनों की कीमत में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है और कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों को एक जुलाई से लागू किया जाएगा.


इनोवेटिव मॉडल लाने का प्लान


टाटा मोटर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 'कंपनी हमेशा GenNext कस्टमर्स के लिए उन नए प्रोडक्ट को बनाने के लिए तैयार रहती है, जो लोगों की उम्मीद के मुताबिक अत्याधुनिक डिजाइन, इनोवेशन और डेवलेपमेंट के साथ आ सकें. हम आने वाले समय को देखते हुए अपने वाहनों की इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं'.


इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी कंपनी की नजर


टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी उभर कर आगे आ रही है. कंपनी ने सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की तरफ शिफ्ट किया है. टाटा की अभी तक कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में आ चुकी हैं, जिनमें नेक्सन ईवी, पंच ईवी जैसे कई इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि भारत सरकार के पॉलिसी फ्रेमवर्क को बढ़ाने में भी टाटा योगदान देगी.


भारत की टॉप 3 कंपनी में TATA


टाटा मोटर्स का दावा है कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स के मार्केट में लीडिंग कंपनी है. साथ ही पैसेंजर व्हीकल्स के मार्केट में टाटा मोटर्स देश की टॉप 3 कंपनियों में शामिल है. टाटा मोटर्स की गाड़ियां का मार्केट भारत, यूनाइटेड किंगडम, साउथ कोरिया, थाइलैंड और इंडोनेशिया के साथ ही अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, लेटिन अमेरिका, साउथईस्ट एशिया और सार्क के देशों में भी है.


ये भी पढ़ें


2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: पल्सर 150 में सालों बाद आया नया अपडेट, बजाज ने बाइक में जोड़े कई शानदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI