टाटा मोटर्स को भारत सरकार के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) से 150 Nexon EV के लिए ऑर्डर मिला है. टाटा मोटर्स ने टेंडर जीता और अब सरकारी इस्तेमाल के लिए इन नेक्सॉन ईवी का सप्लाई किया जाएगा.


टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, '' देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जोर पकड़ रही है और अपेक्षित साझेदारी के निर्माण के लिए इनकी साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है. हम ईईएसएल की भागीदारी कर रहे हैं और सरकार के इस्तेमाल के लिए उन्हें और अधिक ईवी देने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे भविष्य में एक बेहतरीन तरीके का बदलाव देखा जा सके. तेजी से बढ़ते ईवी सेगमेंट के नेता के रूप में, टाटा मोटर्स भारत भर में अपनी पहुंच और उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.


ईईएसएल टाटा नेक्सॉन को 14.99 लाख रूपयें में खरीदेगी जहां टाटा मोटर्स सरकार को ये गाड़ियां 13000 रुपये सस्ता देगी. इसके बाद कार की कीमत 14.86 लाख रुपये हो जाएगी. नेक्सॉन ईवी ने भी कार निर्माता को वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 62 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी देने में मदद की है.


टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी, Ziptron तकनीक के साथ अपनी नई पीढ़ी की पहली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी पहले ही कार की 1000 यूनिट का उत्पादन कर चुकी है. टाटा नेक्सॉन ईवी ज़िप्रॉन तकनीक द्वारा संचालित है जो ज़िप्पी प्रदर्शन की पेशकश करता है और एक बार चार्ज करने पर 312 किमी तक चलता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI