Tata cuts EV prices: टाटा मोटर्स ने 1.20 लाख रुपये तक घटाई अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत, जानें नये दाम
Tata Tiago EV को अक्टूबर 2022 में ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं.
Tata Motors Cuts EV Prices: दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन और टियागो ईवी की कीमतें 1,20,000 रुपये तक कम करने का एलान किया है. टाटा ने कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी सेल्स की कीमतों में मामूली गिरावट के चलते कंपनी ने कीमतें घटाई है. बता दें कि कंपनी ने नेक्सन और टियागो ईवी की कीमत में ही कटौती की घोषणा की है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी के प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
प्राइस में कटौती के बाद, Tata Tiago EV भारत में 7.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होगी. वहीं अब नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी की कीमत 16.99 लाख से शुरू होती है.
इस प्राइस कटौती पर बोलते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है. हाल के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए, हमने सक्रिय रूप से बेनिफ़िट्स को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑप्शन चुना है.''
श्रीवत्स ने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों में ईवी में तेजी देखने को मिली है, हमारा मिशन देश भर में ईवी को ज्यादा सुलभ बनाकर मुख्यधारा में अपनाने के लिए तेजी लाना है. हमारा मानना है कि इन सुलभ कीमतों पर, सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon.ev और Tiago.ev ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करने के लिए और भी अधिक आकर्षक प्रस्ताव बन गई हैं.''
Tata Tiago EV को अक्टूबर 2022 में ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं. पहले में 315 किमी की MIDC रेंज के साथ 24 kWh बैटरी पैक मिलता है, दूसरे ऑप्शन के तौर पर 9.2 kWh का बैटरी पैक आता है, जिसमें 250 किमी की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें -