Tata Motors: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में लगातार अपने प्रोडक्ट लाइनअप में इजाफा कर रही है. इस साल कंपनी अपनी कई लोकप्रिय एसयूवी के अपडेटेड वर्जन को लाने वाली है, जिसमें नेक्सन, हैरियर और सफारी के साथ-साथ पंच सीएनजी और पंच ईवी शामिल हैं. जबकि प्रोडक्शन-रेडी कर्व कूप एसयूवी को 2024 के शुरूआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा और ऐसा लगता है कि टाटा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कंपनी ने हाल ही में टाटा फ्रेस्ट के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है  कि कंपनी अपनी नई मिडसाइज एसयूवी को इसी नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है. 


कैसी है टाटा कर्व


टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व एसयूवी को कॉन्सेप्ट रूप में इस साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. यह कंपनी की नई 'डिजिटल' डिज़ाइन लैंग्वेज और न्यू जेनरेशन के इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. कंपनी ने खुलासा किया था कि कर्व को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और आईसीई विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. नए स्केच इमेजेस से संकेत मिलता है कि नई मिड साइज एसयूवी को सीएनजी के विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है.


फीचर्स


टाटा कर्व में फीचर्स के तौर पर 360-डिग्री कैमरा, दो टॉगल के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो पार्क असिस्ट, ड्यूल फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), थ्री-लेयर डैशबोर्ड, एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, एक रोटरी गियर सिलेक्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक सेंटर आर्मरेस्ट और सेंटर में कंपनी के नए लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा, जैसा कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया था.


पावरट्रेन


टाटा कर्व में एक नया 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 125bhp की अधिकतम पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. टाटा का दावा है कि इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में 400 किमी-500 किमी तक की रेंज मिल सकती है. हालाँकि, अभी तक बैटरी पैक डिटेल्स, पावर और टॉर्क आउटपुट का खुलासा होना बाकी है.


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और जल्द आने वाली होंडा एलिवेट से होगा. हुंडई क्रेटा फिलहाल सेगमेंट लीडर है, जो एक डीजल और एक पेट्रोल के विकल्प के साथ मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा थार 5-डोर को किया जा सकता है पेश, मिल सकता है नया नाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI