Tata Motors: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली हैचबैक कार अल्ट्रोज़ सीएनजी का पहला टीज़र जारी कर दिया है. इस टीज़र वीडियो में इस कार के फ्यूल फिलिंग सेफ्टी और सीएनजी फ़ंक्शन में सीधे शुरुआत के लिए एक माइक्रो स्विच के साथ एक सनरूफ फीचर को दिखाया गया है. कंपनी के अनुसार यह कार XE, XM+, XZ और XZ+ S जैसे चार वेरिएंट्स में आएगी. टॉप-एंड XZ+ S ट्रिम में सनरूफ मिलेगा.  


रेगुलर वेरिएंट में भी मिलेगा सनरूफ


टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में भी सनरूफ को पेश कर सकती है. यानि यह अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली कार होगी. हालांकि इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंबियंट मूड लाइटिंग, Isofix चाइल्ड माउंट एंकरेज और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 


पावरट्रेन


टाटा अल्ट्रोज़ में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे डुअल-सिलेंडर iCNG तकनीक से लैस किया गया है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल इंजन 83PS की टॉप पावर और 110Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि सीएनजी के साथ यह पावरट्रेन के साथ 77 PS की पॉवर और 97 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. 


कितनी होगी कीमत?


टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये से बीच है. हालांकि इसके सीएनजी वर्जन में इसके पेट्रोल वर्जन को तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है.


किससे होगा मुकाबला?


लॉन्चिंग के बाद टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से होगा. जिसमें सीएनजी किट के साथ एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. टाटा अल्ट्रॉज सीएनजी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे ग्राहक 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- पोर्श इंडिया ने शुरू की न्यू कायेन की बुकिंग, नए डिजाइन और फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI