Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट का खुलासा कर दिया, जो कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है. कंपनी नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च करेगी, जिसकी बुकिंग 4 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. नई नेक्सन 2023 में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं इसका डिज़ाइन अपनी तरफ खींचने वाला है, जोकि कर्व और हैरियर ईवी पर बेस्ड है. 


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट डिज़ाइन


नई फेसलिफ्ट में ऊपरी मोटे ग्रिल सेक्शन के साथ, स्प्लिट-हेडलैंप सेट-अप दिया गया है. जिस पर टाटा मोटर्स का लोगो लगा है. वहीं हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक की पट्टी लगी हुई है. इसके अलावा इसमें सिक्वेंशिअल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर भी दी गयी है. 




टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंटीरियर फीचर्स


केबिन की बात करें तो, इसमें एक नया टचस्क्रीन सेट-अप और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के सामान देखने को मिलता है. एसी वेंट अब पतले और ज्यादा एंगुलर हैं, और डैशबोर्ड बटन काफी कम हैं. वहीं इसके सेंटर में कंसोल में दो टॉगल हैं, जो टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल से घिरे हुए हैं. 




इसके फ्रंट और सेंटर में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन है, जिसकी शुरुआत इसी साल के शुरु में लॉन्च हुई नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क वेरिएंट से हुई थी. नेक्सन फेसलिफ्ट में दूसरी स्क्रीन 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. वहीं इसके टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट के बाकी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स शामिल हैं.


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंजन 


कंपनी अपनी इस एसयूवी में 120hp, 170Nm, पावर आउटपुट देने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन कंटीन्यू रखा है, जो अब चार गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पहला 5-स्पीड मैनुअल, दूसरा 6-स्पीड मैनुअल, तीसरा 6-स्पीड AMT और चौथा 7- स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (पैडल शिफ्टर्स के साथ) वेरिएंट के मुताबिक है. दूसरी तरफ, 115hp, 160Nm, पावर देने वाला 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ बरकरार है. 




टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट संभावित कीमत और मुकाबला करने वाली गाड़ियां 


कंपनी अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा 14 सितंबर को लॉन्च के समय करेगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 लाख-15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच रखा जा सकता है. इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा. 


यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: ऐसे करेंगे अपनी बाइक की केयर, तो बाइक भी निभाएगी 'सच्ची दोस्ती'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI