Tata Punch EV Teaser Out: टाटा मोटर्स ने अपकमिंग पंच ईवी के लिए एक और टीजर जारी किया है, जो आने वाले हफ्तों में बाजार में आने वाली है. लेटेस्ट टीजर वीडियो इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी की ऑफ-रोड क्षमताओं के बारे में है. जो विभिन्न इलाकों जैसे मड ट्रैक और उबड़-खाबड़ सड़कों पर इसकी परफॉरमेंस को दिखाता है. पंच ईवी की मल्टी टैलेंट को पेश करते हुए टेस्टिंग म्यूल वाटर क्रॉसिंग और आर्टिक्यूलेशन टेस्टिंग से गुजरता है. 


फीचर्स


टीजर के साथ, टाटा ने इंटीरियर इमेजेस को भी पेश किया है, जिससे पुष्टि होती है कि पंच ईवी में एक नया और बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. यह यूनिट Apple CarPlay और Android Auto दोनों के लिए कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. अपडेटेड सेंटर कंसोल में अब एक टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल पैनल शामिल है. इसके अलावा, पंच ईवी में लाइटेंड टाटा लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें टच-बेस्ड कंट्रोल शामिल हैं. इंटीरियर में फ्रेश डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, वेंटेलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, लेदरेट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे.






प्लेटफार्म


टाटा पंच ईवी टाटा के नए Acti.EV (एडवांस्ड कनेक्टेड टेक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म का शुरुआती मॉडल है. यह प्लेटफॉर्म हैरियर ईवी और कर्वव ईवी जैसे अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. Acti.EV आर्किटेक्चर मल्टी पर्पस है, जो अलग-अलग बॉडी साइज, पावरट्रेन और ड्राइवट्रेन सिस्टम को एडजस्ट करता है.


पावरट्रेन 


इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों से 300 किमी से 600 किमी के बीच रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. यह प्लेटफॉर्म 11kW AC चार्जिंग और 150kW तक की फास्ट DC चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है. जबकि पंच ईवी के लिए पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है. टाटा ने पुष्टि की है कि यह माइक्रो एसयूवी स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. टाटा पंच ईवी का मुकाबला Citroen eC3 से होगा. पंच ईवी की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से लगभग 14 लाख रुपये तक हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई 2024 एमजी एस्टर एसयूवी, जानिए कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI