Tata Motors ने लखनऊ फैसिलिटी से किया 9,00,000वीं यूनिट का प्रोडक्शन, किया सेलिब्रेट
टाटा मोटर्स अपनी लखनऊ सुविधा में लैंगिक समावेशिता और महिला सशक्तिकरण में एक बेंचमार्क स्थापित कर रही है. वर्तमान में, महिलाएं तकनीकी कार्यबल का एक तिहाई हिस्सा हैं.
Tata Motors Commercial Vehicles: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी अत्याधुनिक लखनऊ फैसिलिटी से 9,00,000वीं यूनिट के प्रोडक्शन की उपलब्धि की घोषणा की है. इस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और टाटा मोटर्स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फैसिलिटी में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. 600 एकड़ में फैली लखनऊ फैसिलिटी टाटा मोटर्स की टिकाऊ मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, इसे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वाटर-पॉजिटिव फैसिलिटी के रूप में मान्यता दी गई है. इस सुविधा में 6MW का सौर ऊर्जा संयंत्र है, जो इसके कार्बन फुटप्रिंट को काफी कम करता है. इस सुविधा में रोबोटिक पेंट बूथ और रोबोटिक स्पॉट वेल्डिंग की सुविधा वाली बॉडी-इन-व्हाइट शॉप जैसे अत्याधुनिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग स्टेशन शामिल हैं.
9,00,000वें वाहन का रोलआउट
1992 में अपनी स्थापना के बाद से, इस सुविधा ने हल्के, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक बसों सहित कार्गो और पैसेंजर कमर्शियल वाहनों को रोल आउट किया है. टाटा मोटर्स की लखनऊ फैसिलिटी से 9,00,000वें वाहन के रोलआउट पर बोलते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए टाटा मोटर्स की सराहना करता हूं. यह उपलब्धि वर्तमान और भविष्य की दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एडवांस, सुरक्षित और ग्रीन मोबिलिटी समाधान में टाटा मोटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करता है. इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता, जिसका उदाहरण इस साल नई नियुक्तियों में 22% से अधिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व है, मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.”
महिलाओं की बढ़ रही है भागीदारी
टाटा मोटर्स अपनी लखनऊ सुविधा में लैंगिक समावेशिता और महिला सशक्तिकरण में एक बेंचमार्क स्थापित कर रही है. वर्तमान में, महिलाएं तकनीकी कार्यबल का एक तिहाई हिस्सा हैं, जो सभी ऑपरेशनल शिफ्टों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं और ट्रकों और बसों सहित अलग-अलग प्रोडक्ट्स के उत्पादन में स्किल्स की एक जबरदस्त रेंज का प्रदर्शन करती हैं. कंपनी अपनी महिला कर्मचारियों के विकास में गहराई से निवेश कर रही है, उन्हें उनके स्किल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए खास ट्रेनिंग और वर्कशॉप्स के माध्यम से उद्योग का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस ले रही हैं. इस साल नई भर्तियों में 22% से ज्यादा महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ, टाटा मोटर्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में महिलाओं की उन्नति का एक गौरवशाली समर्थक है.
यह भी पढ़ें -