Tata Motors Sales Report: मार्च में टाटा मोटर्स ने की गाड़ियों की जमकर सेल, बेचे इतने वाहन
टाटा हैरियर की बिक्री मार्च 2023 में 3 प्रतिशत बढ़कर 2,561 यूनिट्स हो गई, जबकि मार्च 2022 में इसकी 2,491 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं फरवरी 2023 में इसकी 2,054 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Tata Motors: पिछले महीने मार्च 2023 में टाटा मोटर्स ने देश में मार्च 2022 के 42,295 यूनिट्स के मुकाबले 44,047 यूनिट्स की बिक्री की. यह पिछले साल से 4 प्रतिशत अधिक है. जबकि यह आंकड़ा फरवरी 2023 में बेचे 42,865 वाहनों की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है. कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 13.1% रही.
तीसरे स्थान पर रही टाटा मोटर्स
मार्च 2023 में मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी रही. इसमें मासिक और सालाना दोनों स्तर पर बढ़त दर्ज की. वहीं मारुति की बिक्री में सालाना और मासिक स्तर पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स ने मार्च 2023 में सबसे ज्यादा नेक्सन एसयूवी की 14,769 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2022 के 14,315 यूनिट्स के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है. साथ ही इस कार ने देश में 5 लाख यूनिट के आंकड़े को भी पर किया.
दूसरे नंबर पर रही टाटा पंच
कंपनी के लिए टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी मार्च 2023 में 10,526 यूनिट्स की बिक्री हुई, हालांकि यह फरवरी 2023 में बेची गई 11,169 यूनिट्स से 2 प्रतिशत कम है. यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 9 वें स्थान पर रही. वहीं टाटा टिआगो की मार्च 23 में 7,366 यूनिट्स की बिक्री हुई. मार्च 2023 में टाटा टिगोर की बिक्री मार्च 2022 में बेची गई 4,007 यूनिट्स की तुलना में 32 प्रतिशत घटकर 2,705 यूनिट रह गई. यह फरवरी 2023 में बेची गई 3,064 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 12 प्रतिशत की कम थी.
हैरियर की बढ़ी बिक्री
टाटा हैरियर की बिक्री मार्च 2023 में 3 प्रतिशत बढ़कर 2,561 यूनिट्स हो गई, जबकि मार्च 2022 में इसकी 2,491 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं फरवरी 2023 में इसकी 2,054 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी इस साल कई नई कारों को लॉन्च करने वाली है और इनमें से कुछ को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. आने वाली कारों में अल्ट्रोज़ सीएनजी, पंच सीएनजी, नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट जैसी कारें शामिल हैं.