Tata Altroz Racer: टाटा ने शुरू की अल्ट्रोज रेसर की टेस्टिंग, जल्द लॉन्च होगी यह पॉवरफुल हैचबैक
इंटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज़ रेसर में अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.
Tata Altroz: टाटा मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक स्पोर्टियर वेरिएंट पेश किया था, जिसमें अंदर और बाहर दोनों ही तरफ बड़े कॉस्मेटिक अपग्रेड किया गया है. हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. सूत्रों का अनुमान है कि अल्ट्रोज़ रेसर 2024 की पहली छमाही में बाजार में आ सकती है. टाटा ने पहले ही इस मॉडल के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है, और हाल ही में ऊटी में इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप मॉडल को देखा गया. जिसमें इसके इंजन पर हाथ से लिखा 'रेसर' दिखने के बावजूद, इसके डिज़ाइन डिटेल को छिपाने का प्रयास किया गया.
पावरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण इसका 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो अल्ट्रोज़ आईटर्बो के मुकाबले 10 बीएचपी पॉवर और 30 एनएम टॉर्क अधिक है. टॉर्क के मामले में यह इंजन हुंडई आई20 एन लाइन से भी बेहतर प्रदर्शन करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है.
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज़ रेसर में अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर और छह एयरबैग के साथ सेफ्टी फीचर्स की लंबी रेंज मौजूद है. इसका नया ऑल ब्लैक अपहोलस्ट्री रेड कलर के स्टिचिंग के साथ काफी आकर्षक लगता है और सिर इसमें 'रेसर' थीम के साथ खास लाल और सफेद धारियां हैं, जो इसके स्पोर्टी प्रोफाइल और अपील को बढ़ाती है.
लुक और डिजाइन
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर खासतौर से साउंड कंट्रोल से लैस इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ की सुविधा वाला पहला अल्ट्रोज़ मॉडल है. इसके फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग, एक ब्लैक-आउट छत और ट्विन सफेद रेसिंग पट्टियों से सजाए गए बोनट के साथ काफी बोल्ड लुक देता है. इसके फ्रंट का पूरी चौड़ाई में फैले क्रोम बार और हेडलैम्प्स पर एक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ इसे लग्जरी लुक देते हैं. जबकि अलॉय व्हील्स का डिजाइन पहले जैसा ही है और ऑल-ब्लैक फिनिश इन्हें एक खास टच देता है. इसमें पीछे की तरफ एक रियर स्पॉइलर और एक शार्क फिन एंटीना है, जो इसके स्पोर्टी लुक को कंप्लीट करता है. लॉन्च के बाद इस कार का मुक़ाबला नई हुंडई आई 20 एन लाइन से होगा, जिसे हाल ही कुछ बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है.