Tata Safari Electric: टाटा मोटर्स देश में अपनी कारों के लाइनअप को विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी इसके लिए अगले कुछ समय में कई SUVs और EV मॉडल्स को बाजार में लाने वाली है. साथ ही कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स में भी जेनरेशन अपडेट और मिड-लाइफ अपडेट देने वाली है. इस क्रम में कंपनी अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसी बीच कंपनी ने टाटा सफारी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. जिसे हाल ही में स्पाई किया गया है.
हैरियर से साझा करती है डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सफारी EV को देखकर पता चलता है कि इसके डिजाइन एलिमेंट्स Tata Harrier EV से मिलते जुलते हो सकते हैं, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. यह कार कंपनी के Gen 2 (सिग्मा) आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जो कि ओमेगाआर्क प्लेटफॉर्म का रीडिजाइंड वर्जन है. इसके फ्यूल टैंक एरिया और फ्लैट फ्लोर में काफी बदलाव किए गए हैं, जो इसे मौजूदा ओमेगा प्लेटफॉर्म में हल्का और अधिक एनर्जी एफिशिएंट बनाता है.
कितनी मिलेगी रेंज?
कंपनी ने जानकारी दी थी कि हैरियर EV में AWD सिस्टम के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग क्षमता देखने को मिलेगी. इसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक और लगभग 400-500 km प्रति चार्ज की रेंज मिल सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में एक नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर ब्लैक हाउसिंग, ब्लैंक्ड-ऑफ पैनल के साथ अपडेटेड सेंट्रल एयर इनटेक मिलेगा. साथ ही इसमें एक आकर्षक फेंडर और फ्लश डोर हैंडल पर 'ईवी' बैज के साथ टेलगेट पर एक वाइड एलईडी लाइट बार और अपडेटेड टेललैंप असेंबली देखने को मिलेगा. इस कार के सभी फीचर्स हैरियर ईवी के समान हो सकते हैं.
कब होगी लॉन्च?
टाटा ने यह जानकारी दी है कि प्रोडक्शन रेडी इलेक्ट्रिक हैरियर अगले साल बाजार में लॉन्च होगी, इसके साथ ही सफारी ईवी के भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.
एमजी हेक्टर से होता है मुकाबला
इस कार के ICE वर्जन का मुकाबला भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होता है. एमजी हेक्टर बाजार में डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- न्यू जेनरेशन हुंडई वरना की सामने आईं इंटीरियर डिटेल्स, कंपनी ने जारी किया टीजर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI