नई दिल्ली: टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को आज 12 बजे लॉन्च करने जा रही है. यह कीमत के मामले में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित हो सकती है. खास बात यह है कि Nexon EV में 35 कनेक्टेड फीचर होंगे, जिन्हें ZConnect एप के जरिये यूज़ किया जा सकेगा. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी.


Nexon EV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. जो ग्राहक इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 21 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं. Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी.


नई Nexon EV की संभावित कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस गाड़ी में तीन वेरियंट्स XM, XZ+ और XZ+ LUX  मिलेंगे. इस समय बाजार में मौजूदा MG ZS EV की कीमत 20.88 लाख रुपये है जबकि हुंडई कोना की कीमत 23.7 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि नई 23.7 लाख सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV होगी.


Nexon EV नए ZConnect ऐप्लिकेशन के साथ आएगी. इस ऐप्लिकेशन में 35 एडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे, जैसे कि गाड़ी की रेंज, चार्जिग हिस्ट्री, नजदीकी चार्जिंग स्टेशंस और बैटरी लेवल की रिमोट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे. इतना ही नहीं वॉयस कमांड की मदद से कार को लॉक-अनलॉक करने के साथ रिमोट लैंप कंट्रोल, रिमोट हॉर्न एक्टिवेशन कर सकेंगे. खास बात यह है कि ड्राइव करने से पहले ही कार के एसी को एप के जरिये ऑन किया जा सकता है.


Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. जिसे 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी. सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज तय कर सकती है. टाटा मोटर्स ने टाटा पावर के साथ करार किया है, जिसके तहत मेट्रो शहरों में 300 चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगे.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI