Tata ने छीना Maruti Suzuki से यह तमगा, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, जानें पिछले महीने कितनी रही सेल?
Tata Car Sales December 2024: टाटा मोटर्स ने पंच की बिक्री के बाद मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. आइए जानते हैं पिछले महीने कंपनी ने कितनी सेल की है.
Tata Car Sales December 2024: कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री स्थिर रही. दिसंबर 2024 में कंपनी ने कुल 44 हजार 230 व्हीकल्स की बिक्री की. यह दिसंबर 2023 की तुलना में सिर्फ 1.12 फीसदी ज्यादा है. हालांकि सालाना दर की बात की जाए तो कंपनी की टाटा पंच ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा कंपनी के निर्यात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. साल 2023 की तुलना में निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है, जहां सिर्फ 58 वाहन एक्सपोर्ट किए गए. 2023 में ये संख्या 205 यूनिट्स थी. कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की बात की जाए तो ये 44 हजार 289 यूनिट्स रही. इसमें 1.41 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है.
इलेक्ट्रिक वाहनों में हुई इतनी बढ़ोतरी
सबसे पहले बात करते हैं कि टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों में कितनी बढ़ोतरी की है. पिछले महीने ईवी बिक्री 5 हजार 562 यूनिट्स रही. इससे पिछले साल की तुलना में यह 11.11 फीसदी ज्यादा है. चार दशकों में पहली बार टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया. साल 2024 टाटा मोटर्स के लिए एक एक्टिव साल रहा, जहां कुल 5 लाख 65 हजार यूनिट्स की बिक्री की गई.
टाटा पंच की सेल हुई इतनी यूनिट्स
एक तरफ जहां जापानी ऑटोमेकर्स की कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की पिछले साल 1.91 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं टाटा पंच की साल 2024 में 2.02 लाख यूनिट्स बिकीं. टाटा पंच की बंपर सेल के साथ ही पहली बार भारतीय ऑटोमेकर्स ने जापान की कंपनी को पीछे छोड़ दिया.
टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. वहीं भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें:-
पैसे लेकर खड़े हैं फिर भी आपको नहीं मिलेगी Thar Roxx की चाबी! एक साल पहुंचा वेटिंग पीरियड