Tata Motors: पीटीआई के अनुसार, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मंगलवार को अपने एक नए ब्रांड का खुलासा कर दिया. कंपनी 2026 तक अपनी दस नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने की तैयारी कर रही है. टाटा मोटर्स की यूनिट, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ से बताया गया कि ईवी की बढ़ती डिमांड और कंपनी की तरफ से दी जा रही मजबूत, लेटेस्ट फीचर से लैस गाड़ियां ग्राहकों को भा रहीं हैं. जोकि लाइनअप में ब्रांड से लेकर प्रोडक्ट और उसके मालिकाना हक़ तक, सभी जगह ग्राहक को एक शानदार अनुभव देने का काम करती है.
कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए नई ब्रांड TATA.ev, इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर बढ़ने के लिए एक सामूहिक पहल के रूप में, ग्राहकों के लिए अलग और मीनिंगफुल अनुभव देने की दिशा में पहला कदम है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और स्ट्रेटेजी हेड विवेक श्रीवत्स के मुताबिक, कंपनी TATA.ev के साथ एक नए युग में प्रवेश कर रही है. साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए हमारी नई ब्रांड पहचान ग्रीन एनर्जी मोबिलिटी सोल्यूशन अपनाने में तेजी लाने की है,जो हमारी प्रतिबद्धता को दिखाने का काम करती है. टाटा मोटर्स चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत से ज्यादा की बाजार में हिस्सेदारी रखती है. कंपनी का इरादा सस्टेनेबल, समुदाय और टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव लाने का है. प्रोडक्ट और सर्विस दोनों के जरिये कंपनी अलग और और सार्थक उपभोक्ता अनुभव बनाना है. क्योंकि ब्रांड का व्यक्तित्व मानवीय, ईमानदार, स्फूर्तिदायक और संवादात्मक है, जो दुनिया पर बेहतर प्रभाव डालने के इच्छुक लोगों के लिए एक जगह का काम करता है.
एक निवेशक के तौर पर टीपीजी राइज क्लाइमेट के साथ, टाटा मोटर्स की सब्सिडयरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का लक्ष्य 2026 तक 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर दस नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने, एक डेडिकेटेड बीईवी आर्किटेक्चर बनाने, की-कम्पोनेंट्स, एडवांस्ड ऑटोमोटिव और बैटरी टेक्नोलॉजी को डेवेलोप करने का है. साथ ही कंपनी का इरादा भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अन्य बुनियादी ढांचे का विकास करना भी है. टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि, 2030 तक कंपनी की बिकने वाली गाड़ियों में आधी हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होगी. कंपनी इस साल एक लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी मौजूदा समय में Nexon EV रेंज, Tiago EV, Tigor EV और XPRES-T EV गाड़ियों की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें- 2023 Hero Karizma: खत्म हुआ इंतजार, धूम मचाने आ गई करिज्मा एक्सएमआर, देखें कीमत से लेकर खासियत तक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI