Tata Motors Upcoming Cars: अगर आप कम बजट में किसी अच्छी और सेफ कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, टाटा मोटर्स इस साल 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 3 नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है. इन कारों की शुरुआती कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच में होगी. लिस्ट में कंपनी की मोस्ट सेलिंग कार टाटा पंच, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्टेड के नाम शामिल हैं. 


जानकारी के मुताबिक, टाटा टियागो और टिगोर को 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा सकता है. आइए जानते हैं कि कार की संभावित कीमत और फीचर्स क्या हैं. 


Tata Punch Facelift 


टाटा मोटर्स इस साल पंच को नए अवतार में लॉन्च करेगी. यह एक माइक्रो एसयूवी होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है. नई पंच में अपडेटेड ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं. इस नई एसयूवी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद है.


कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो समेत कई फीचर्स मिलने वाले है. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस कार की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम से ज्यादा होने की संभावना है. 


Tata Tigor Facelift


टाटा टियागो के साथ ही टिगोर फेसलिफ्ट को भी इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कार में आकर्षक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ ही कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. टाटा पंच की तरह ही इस कार की कीमत भी 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब होने की संभावना है. 


Tata Tiago Facelift


तीसरा कार टियागो है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है. इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें आपको 5-सीटर ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. फीचर्स के तौर पर टियागो फेसलिफ्ट में टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर समेत कई फीचर्स दिए जा सकते हैं.


कीमत की बात की जाए तो टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


Alto से भी सस्ता होगा Hyundai का ये नया मॉडल, थ्री-व्हीलर सेगमेंट में नए ऑटो की एंट्री 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI