टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी का नाम 'ग्रेविटास', जानें- ओमेगा ढांचे पर किया है विकसित
कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी. इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है.
![टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी का नाम 'ग्रेविटास', जानें- ओमेगा ढांचे पर किया है विकसित tata motors upcoming suv named gravitas टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी का नाम 'ग्रेविटास', जानें- ओमेगा ढांचे पर किया है विकसित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/26222438/tata-motors.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली प्रमुख एसयूवी का नाम 'ग्रेविटास' रखा है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है. ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है.
कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ''ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का संयोजन होगी. कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है. हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा.''
इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है.
गूगल माई बिजनेस से आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोल सकेंगे दुकानदार
Maharashtra: Uddhav Thackeray पत्नी के साथ होटल ट्राइडेंट के लिए रवाना, सभी विधायकों को संबोधित करेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)