Tata Altroz: अल्ट्रोज के लाइनअप में नया वेरिएंट होगा शामिल, तीन पावरट्रेन में होगी उपलब्ध
Tata Altroz Rival: इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलता है.
Tata Altroz New Variant: टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज हैचबैक लाइनअप में एक नए XM+ (S) वेरिएंट के साथ विस्तार करने वाली है. इसे XM+ और XT वेरिएंट के बीच रखा जाएगा. नया मिड-स्पेक वेरिएंट तीन फ्यूल ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L, 3-सिलेंडर NA पेट्रोल, 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन शामिल है. नए XM+ (S) वेरिएंट में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, शार्क फिन एंटेना और निटेड रूफ लाइन सहित कुछ अन्य खासियत देखने को मिलेंगे. जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे फीचर्स केवल सीएनजी वर्जन में उपलब्ध होंगे.
शामिल होंगे नए फीचर्स
कंपनी इसके XT और XT डार्क वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स शामिल करेगी. जिसमें लेदर सीट्स, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, हाइपर-स्टाइल व्हील्स, रिवर्स कैमरा, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
अधिक होगी कीमत
नई टाटा अल्ट्रोज XM+ (S) की कीमत XM+ वेरिएंट की तुलना में लगभग 15,000 से 20,000 रुपये अधिक होने की संभावना है. इस कार की बिक्री इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है. अल्ट्रोज सीएनजी के साथ नए मिड-स्पेक और अपडेटेड XT और XT डार्क वेरिएंट पेश किए जाएंगे.
अल्ट्रोज सीएनजी
अल्ट्रोज सीएनजी में एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बूट फ्लोर के नीचे फिट किया गया ड्यूल सिलेंडर सीएनजी सेटअप देखने को मिलेगा, जो कि 84bhp की पॉवर और 113Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. यह कार सीएनजी पर 26.49km/kg का माइलेज देगी. यह कार 6 वेरिएंट्स में आएगी. टॉप-एंड XZ+ वेरिएंट में कुछ अधिक फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एयर प्यूरिफायर, डायनामिक गाइडवे के साथ रियरव्यू कैमरा, लेदर सीट्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, रिमोट व्हीकल के साथ कनेक्टेड कार टेक, स्मार्टफोन कंट्रोल, एक 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्रेक स्वे कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो हेडलैंप, एक रियर फॉग लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलता है.