Tata Motors: टाटा मोटर्स ने यह जानकारी दी है कि 19 अप्रैल, 2023 यानि कल अल्ट्रोज सीएनजी की कीमतों की घोषणा करेगी. कंपनी ने इसी साल ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया था. इस कार में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ एक 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 76bhp की पॉवर और 97Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि इसका पेट्रोल इंजन 84 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  


मिलते हैं दो सीएनजी टैंक 


अल्ट्रोज़ सीएनजी में डुअल सिलेंडर सेटअप दिया गया है, जिस कारण इसमें अधिक बूट स्पेस मिलता है. दोनों सिलेंडर की क्षमता 30-30 लीटर है. इस कार में फर्स्ट-इन-सेगमेंट सिंगल एडवांस्ड इंजन कंट्रोल यूनिट और डायरेक्ट स्टेट CNG सिस्टम मिलेगा. इस  हैचबैक में फास्ट रिफ्यूलिंग, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और फ्यूल लिए ऑटो स्विच मिलता है. इससे फ्यूल फिलिंग के दौरान इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है. यह पहला ऐसा मॉडल होगा जो लीकेज डिटेक्शन तकनीक से लैस होगा, जिससे गैस रिसाव होने की स्थिति में ऑटोमेटिक पेट्रोल पर स्विच हो जाता है. इसमें 27 km प्रति किलोग्राम माइलेज मिलने की उम्मीद है.


फीचर्स 


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का डिजाइन और फीचर्स रेगुलर पेट्रोल और डीजल मॉडल की तरह ही हैं. लेकिन इसके फ्रंट और रियर विंडशील्ड पर सीएनजी स्टिकर मिलेगा. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, शार्क फिन एंटीना आर16 ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


किससे होगा मुकाबला


लॉन्चिंग के बाद टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी से होगा. इसकी कीमत इसके पेट्रोल वर्जन की तुलना में 60,000 रुपये से 80,000 रुपये अधिक हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- ये है भारत की सबसे महंगी कार, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI