Upcoming Tata SUVs: टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करने वाली है ये तीन नई एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे?
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इन अपडेटेड मॉडल्स में कर्व से प्रेरित कॉस्मेटिक और फीचर डिटेल्स दिए जा सकते हैं.
New Arriving Tata SUVs: टाटा मोटर्स ने नेक्सन और नेक्सन.ईवी एसयूवी को हाल ही में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी जल्द ही चार मॉडल्स को बाजार में लॉन्च करने वाली है. जिसमें अपडेटेड हैरियर और सफारी, पंच ईवी और कर्व ईवी शामिल हैं, इन सभी के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. टाटा पंच ईवी के अक्टूबर के अंत में लॉन्च के होने की उम्मीद है, जबकि अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी को भी इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. जबकि इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसका आईसीई मॉडल लॉन्च किया जाएगा.
टाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी एसयूवी को खासतौर पर अपडेटेड अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के रूप में जाना जाता है. इसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा. यह दो बैटरी विकल्पों और अलग अलग चार्जिंग विकल्पों के साथ आ सकता है. इसमें संभवतः फ्रंट बम्पर-माउंटेड चार्जिंग सॉकेट मिलने की उम्मीद है.
मुख्य बाहरी परिवर्तनों में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और फोर व्हील डिस्क ब्रेक को शामिल किया जा सकता है. साथ ही इसमें कर्व से प्रेरित टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड नेक्सन के समान एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इन अपडेटेड मॉडल्स में कर्व से प्रेरित कॉस्मेटिक और फीचर डिटेल्स दिए जा सकते हैं. इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. बाहर से दोनों टाटा एसयूवी में हॉरिजॉन्टल स्लैट्स, अपडेटेड बंपर, अपडेटेड अलॉय व्हील और स्लिमर, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ नई ग्रिल मिलेगी. दोनों एसयूवी में 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा, जो 170bhp पॉवर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसका अलावा टाटा मोटर्स अपडेटेड हैरियर और सफारी के साथ एक नया 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है. टाटा सफारी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर से होता है.