Tata Altroz Facelift: जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई छोटे-बडे़ बदलाव
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज रेसर को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
![Tata Altroz Facelift: जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई छोटे-बडे़ बदलाव Tata Motors will be launch soon their facelifted Altroz hatchback Tata Altroz Facelift: जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई छोटे-बडे़ बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/0d460707073d188ef3f7f0b32d27d2061706687312767456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Altroz Facelift Launch: टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अल्ट्रोज और पंच मॉडल के फेसलिफ्ट मॉडल को क्रमशः 2024 और 2025 में लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है और हाल ही में इसे स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं, जिसमें इसे पूरी तरह से कवर किया गया था. जिससे डिजाइन डिटेल्स की ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि यह अनुमान है कि 2024 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में अपडेटेड बंपर सहित कई कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, जो टाटा की अपकमिंग एसयूवी लाइनअप से इंस्पायर्ड होंगे.
क्या होगा बदलाव?
इसका एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है, वहीं इंटीरियर में कई बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई अल्ट्रोज के डैशबोर्ड के सेंटर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इस अपडेटेड हैचबैक में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स शामिल हैं.
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन
2024 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. इसमें क्रमशः 88bhp और 110bhp पॉवर जेनरेट करने वाला 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा. यह हैचबैक सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध होगी, जिसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीसीटी शामिल हैं.
टाटा अल्ट्रोज रेसर
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज रेसर को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इस हैचबैक के स्पोर्टियर और ज्यादा पॉवरफुल वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा. अल्ट्रोज रेसर की आधिकारिक डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है. हालांकि यह 120bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन या टाटा के नए 125bhp, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है, जो अपकमिंग टाटा कर्व कूप एसयूवी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
होंडा सीबी 350 बेस्ड नई एडवेंचर बाइक का डिजाइन हुआ लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)