(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Altroz Racer Edition: 2024 में लॉन्च होने वाला है टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन, मिलेगी दमदार परफॉमेंस
अल्ट्रोज रेसर एडिशन लॉन्च के बाद सीधे तौर पर हुंडई i20 N Line को टक्कर देगी, जिसमें 118bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है.
Tata Altroz: टाटा मोटर्स कर्व और हैरियर ईवी सहित कई नई कारों पर काम कर रही है, जिन्हें 2024 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पंच और अल्ट्रोज सहित मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड मॉडल्स को लॉन्च करेगी. टाटा मोटर्स, पंच ईवी को कुछ बदलावों के साथ पेश करेगी और आईसीई मॉडल में भी इसी तरह के अपडेट किए जाएंगे. कंपनी घरेलू ने 2023 ऑटो एक्सपो में नए अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को पेश किया था.
डिजाइन
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यदि मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस स्पेशल एडिशन को 2024 में किसी भी समय भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. नया मॉडल ज्यादा पॉवरफुल पेट्रोल इंजन, नए फीचर्स और कॉस्मेटिक डिजाइन अपग्रेड के साथ आएगा. यह अपने सेगमेंट का सबसे पॉवरफुल मॉडल भी होगा.
फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन में फीचर्स के तौर पर एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगा, जिसे पहले ही नए नेक्सन और हैरियर में देखा जा चुका है. इसके अलावा इस स्पोर्टियर हैचबैक में 7-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, शार्क फिन एंटीना, रियर एयर-कॉन वेंट और वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा.
इस हैचबैक में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसके अलावा अल्ट्रोज़ रेसर में वेंटिलेटेड सीट्स, रेड और सफेद रेसिंग पट्टियों के साथ लेदर सीट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेसर बैजिंग और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.
पावरट्रेन
यह स्पोर्टियर हैचबैक ज्यादा पॉवरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो नई नेक्सन में भी पेश किया गया है. यह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, 5500 rpm पर 120PS और 1750 rpm से 4000rpm के बीच 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन लॉन्च के बाद सीधे तौर पर हुंडई i20 N Line को टक्कर देगी, जिसमें 118bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है.