New Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2024 की शुरुआत तक चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें नई नेक्सन ईवी, हैरियर ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी शामिल हैं. नई एडवांस नेक्सन को इस साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद 2024 की पहली तिमाही में हैरियर, पंच और कर्व एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की भी लॉन्चिंग होगी. 


आईसीई मॉडल के साथ लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक मॉडल


कंपनी, 2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को अक्टूबर तक रेगुलर नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, जिसमें 30.3kWh और 40.5kWh बैटरी पैक शामिल है, जो क्रमशः 312 किमी और 453 किमी की रेंज प्रदान करती है. फेसलिफ्ट मॉडल में भी मौजूदा पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसके बाहरी और इंटीरियर डिजाइन कंपनी के कॉन्सेप्ट कर्व एसयूवी से प्रेरित होंगे. 


कैसी होगी नई 2023 टाटा नेक्सन?


स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि नई नेक्सन फेसलिफ्ट में इल्यूमिनेटेड लोगो, टू-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7.0 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री और एक नया एसी कंट्रोल पैनल मिलेगा. साथ ही इसमें रीडिजाइंड गियर लीवर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है.


बाहरी डिजाइन


बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस फेसलिफ्ट मॉडल में डायमंड कट इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल, एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, सपाट नोज ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, रीडिजाइंड टेलगेट और एलईडी लाइट वाले टेललैंप देखने को मिलेंगे. 


पावरट्रेन


नई नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा, जबकि कंपनी अपनी इस एसयूवी में एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का एक नया विकल्प पेश कर सकती है. जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा. ब्रेज़ा में एक 1.5L के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. यह कार ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से लैस है.


यह भी पढ़ें :- मारुति लाने वाली है 10 नई कारें, 6 इलेक्ट्रिक मॉडल्स होंगे शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI