Tata Punch and Altroz Facelift: बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों में अलग अलग सेगमेंट में कई नए मॉडलों को लाने की योजना बना रही है. इस योजना में फेसलिफ्ट, स्पेशल एडिशन, नई एसयूवी और ईवी शामिल हैं. पिछले साल, कंपनी ने नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी एसयूवी को लॉन्च किया था. जबकि 2024 के लिए अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को लॉन्च होना है. इसके अलावा, टाटा ने 2025 के लिए पंच फेसलिफ्ट की भी पुष्टि की है.
टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट
2019 में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज हैचबैक को मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. नए मॉडल में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार सामने की सीटें और छह एयरबैग शामिल है. डिजाइन बदलाव टाटा के लेटेस्ट कार डिजाइनों से इंस्पायर्ड होने की संभावना है. इस साल, टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन पेश करेगी, जो हुंडई आई20 एन लाइन को टक्कर देगी. यह मॉडल टाटा के नए 125bhp, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगा. जबकि टाटा अल्ट्रोज EV को 2025 में लॉन्च किया गया है.
टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा पंच फेसलिफ्ट में अपडेटेड नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी में मिलने वाली कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज मिलने उम्मीद है. इसके फ्रंट हिस्से में महत्वपूर्ण डिजाइन बदलाव होने की संभावना है, जिसमें एक अपडेटेड ग्रिल, बम्पर और स्मूथ डीआरएल शामिल हैं. कंपनी इस अपडेटेड मॉडल के साथ कई नए फीचर्स पेश कर सकती है. इसके पावरट्रेन में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है. नए पंच में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ही मिलता रहेगा, जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा मौजूदा सीएनजी ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा.
यह भी पढ़ें -
रेनॉ भारत में लाएगी 5 नई कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI