Tata Electric Car Showroom: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने TATA.ev शोरूम के उद्घाटन के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता पेश की है, जो खास तौर से ईवी के लिए डेडीकेटेड है. ये शोरूम 7 जनवरी, 2024 से लोगों के लिए खुलने वाले है. टाटा मोटर्स का लक्ष्य अगले 12-18 महीनों में पूरे देश में अपने ईवी-ओनली डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करना है. ऑटोमेकर ने नई ईवी की एक शानदार लाइनअप का भी खुलासा किया है, जिसमें पंच.ईवी, हैरियर.ईवी, सफारी.ईवी, कर्व.ईवी और सिएरा.ईवी शामिल हैं. टाटा पंच ईवी 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है, जबकि हैरियर ईवी और सफारी ईवी के साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है.


हैरियर ईवी और सफारी ईवी


टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी और सफारी ईवी के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है, हाल ही में पुणे में इनके टेस्टिंग म्यूल को देखा गया है. हालांकि देखे गए मॉडल प्री-फेसलिफ्ट मॉडल थे, जबकि बाजार में आने वाले मॉडल मौजूदा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट पर बेस्ड होंगे. टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि जेन 1 (आईसीई से ईवी ट्रांसफॉर्म) और जेन 2 (सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड उसके अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल हाई-रेंज मॉडल होंगे, जो फुल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होंगे.  


पॉवरट्रेन सेटअप


टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी में 50kWh से 60kWh तक का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. वहीं स्टैंडर्ड फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सिस्टम भी सभी मॉडल लाइनअप में समान तौर पर मिलेगा. इसके अलावा एक ऑप्शनल डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप भी मिलेगा. इन अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 25 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है.


कैसा होगा डिजाइन


इनमें मिलने वाले खास डिजाइन एलिमेंट्स हैरियर इलेक्ट्रिक और सफारी इलेक्ट्रिक को उनके आईसीई मॉडल से अलग करेंगे. कॉन्सेप्ट की अधिकांश स्टाइलिंग एलिमेंट्स, जैसे होराइजेंटल स्लैट डिजाइन के साथ क्लोज्ड ग्रिल, स्प्लिट सेटअप के साथ एलईडी हेडलैंप और फुल वाइड एलईडी लाइट स्ट्रिप के जरिए जुड़े एलईडी डीआरएल को बरकरार रखा जाएगा. अन्य खूबियों में फेंडर पर ईवी बैज, फ्लश डोर हैंडल, बड़े अलॉय व्हील्स, री डिजाइंड एलईडी लाइट बार के साथ नए टेललैंप और बॉडी क्लैडिंग के साथ एंगुलर कोणीय रियर बम्पर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- इस साल कई नई मोटरसाइकिल लाएगी रॉयल एनफील्ड, जानिए किस मॉडल में क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI