Upcoming Tata Cars: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, अगले 2-3 सालों में देश के बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई नए मॉडल्स को लाने वाली है. इसमें न्यू जेनरेशन नेक्सन और टियागो भी शामिल हैं. साथ ही कंपनी की कर्व एसयूवी 2024 और सिएरा एसयूवी 2025 में आईसीई और ईवी पावरट्रेन के साथ लॉन्च की जाएगी. साथ ही कंपनी अगले साल हैरियर एसयूवी का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. 


टाटा कर्व


Tata Curvv एसयूवी को कंपनी ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित था. यह मॉडल कंपनी के सेकेंड जनरेशन ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. जिसपर बड़े बैटरी पैक के साथ-साथ कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को एडजस्ट किया जा सकता है. यह एसयूवी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन विकल्पों में आएगी. इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी का नया 1.2L टर्बो इंजन मिल सकता है, जो 125PS की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से होगा.



टाटा हैरियर ईवी


टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को Tata के Gen 2 प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया जाएगा. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था. यह काफी हद तक अपने आईसीई वर्जन से मिलती जुलती होगी. इसमें नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नए डिजाइन वाले एलईडी लाइट बार के साथ स्प्लिट हेडलैंप, ब्लैक हाउस, रिवाइज्ड बंपर और एंगुलर क्रीज दिया गया है. साथ ही इसके फ्लश डोर हैंडल के साथ फेंडर पर 'ईवी' बैज मिलेगा.



टाटा सिएरा


टाटा सिएरा को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था. इस एसयूवी की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और यह जेन 2 प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. Curvv की ही तरह, सिएरा को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जाएगा. इसके पेट्रोल मॉडल में नया  1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में मोटर हो सकती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 60kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जिससे लगभग 500 km की रेंज मिलने की संभावना है.



टाटा नेक्सॉन और टियागो


टाटा मोटर्स अपनी न्यू जेनरेशन नेक्सन और टियागो को जल्द बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इन मॉडलों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. नई Nexon में Tata Curvv कॉन्सेप्ट जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं. साथ ही इसमें नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड फ़ंक्शन, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. नेक्स्ट-जेन नेक्सन में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 125bhp की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.



यह भी पढ़ें :- कम बजट में लेनी है सुविधाओं से लैस कार तो ये रहे खूब सारे ऑप्‍शंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI