Tata Harrier Red Dark Edition: टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर और सफारी एसयूवी को नए रेड डार्क एडिशन में दिखाया था. अब कंपनी कल इन दोनों कारों की बाजार में लॉन्चिंग करने वाली है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि इन दोनों कारों के साथ कंपनी टाटा Nexon को भी डार्क रेड एडिशन में लॉन्च करने वाली है.   


क्या होगी खासियत?


इस नए एडिशन में इन कारों में ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट्स, फेंडर्स पर #DARK लोगो और सैटिन डेटोना ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स दिए जाएंगे. साथ ही इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्व्हील्स भी मिलेंगे. इन कारों के केबिन में नए रेड डार्क एडिशन में कार्नेलियन रेड थीम, सेंट्रल कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक एक्सेंट, डायमंड कट क्विल्टिंग के साथ लेदरेट सीटें, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिज़ाइन और स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा. टाटा Nexon के रेड डार्क एडिशन में भी यही खूबियां मिल सकती हैं.


कैसे होंगे फीचर्स


इन कारों के रेड डार्क एडिशन में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 रीजनल लैंग्वेज में 200 से ज्यादा वॉयस कमांड, एम्पलीफायर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, iRA कनेक्टेड टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकंड रो में वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स (केवल सफारी में), मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ में मूड लाइटिंग, 6 एयरबैग और ईएसपी जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


कैसा होगा इंजन?


टाटा हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पॉवर और 350 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह इंजन अप्रैल से लागू होने वाले बीएस6 स्टेज 2 यानि आरडीई मानदंडों के अनुरूप होगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. जबकि Nexon Red Dark Edition में को 120PS की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.2L टर्बो पेट्रोल और 110PS की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. 


मिलेगा एडीएएस टेक


नई हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में ADAS सिस्टम भी मिलेगा, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट और लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.  


टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन में मिलेंगी ये सुविधाएं


Tata Nexon के रेड डार्क एडिशन में हैरियर रेड डार्क के पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल को पैसेंजर सीट्स के अलावा अन्य सभी फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. 


एमजी हेक्टर से होता है मुकाबला


टाटा हैरियर का भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से मुकाबला होगा, जिसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इस कार में ADAS सिस्टम भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- ओकाया ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI