Tata Motors: अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की अलग डीलरशिप के जरिए बिक्री करेगी टाटा मोटर्स, नए आउटलेट्स का करेगी निर्माण
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं टाटा पंच ईवी, इस साल के अंत तक देश में लॉन्च की जा सकती है.
Tata Electric Cars: टाटा मोटर्स फिलहाल देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है. साथ ही कंपनी भारत में ईवी की सबसे अधिक बिक्री भी करती है. अब कंपनी अपनी ईवी रेंज को एक अलग चैनल के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है. फिलहाल टाटा मोटर्स देश में टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी जैसी कारों की बिक्री करती है. कंपनी देश के 10 प्रमुख टियर-2 शहरों में अपने 10 आउटलेट्स शुरू करने वाली है. कंपनी ने यह फैसला अपने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री को फाइनेंशियल ईयर 2024 में दोगुना करने के लिए किया गया है. कंपनी एक लाख ईवी की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है.
एनसीआर में खुलेगा पहला ईवी शोरूम
टाटा मोटर्स अपना पहला ईवी शोरूम एनसीआर क्षेत्र में स्थापित कर सकती है. कंपनी 6,000-7,000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में एक डीलरशिप स्थापित करने के लिए करीब 95 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. टाटा डीलर अलग-अलग कंपनियों के लिए ईवी और आईसीई मॉडल की बिलिंग कर सकेंगे. जबकि कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तहत पेट्रोल और डीजल मॉडल टाटा पैसेंजर व्हीकल्स के लिए बिल किए जाएंगे.
सबसे ज्यादा EV बेचती है कंपनी
यह अलग-अलग ईवी और आईसीई बिलिंग व्यवस्था तब तक चालू रहेगी, जब तक कि अलग-अलग बिक्री चैनल को शुरूआत नही हो जाती है. इसके लिए टाटा डीलरों को दोनों बिजनेस के लिए अलग-अलग इन्वेंट्री फंडिंग की जरूरत पड़ेगी. फिलहाल टाटा मोटर्स देश में 70 प्रतिशत से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है. जनवरी 2023 में कंपनी ने 2,426 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है.
आने वाली हैं टाटा की ये इलेक्ट्रिक कारें
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं टाटा पंच ईवी, इस साल के अंत तक देश में लॉन्च की जा सकती है. इस कार को जेन 2 आर्किटेक्चर यानि अपडेटेड अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. यह मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा की जिपट्रॉन तकनीक से लैस होगी और इसमें लगभग 300-350 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. साथ ही कंपनी हैरियर और सफारी एसयूवी को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने वाली है. इसके बाद कर्व और सिएरा इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा.