Tata Punch EV Details: 2023 में मजबूत ईवी बिक्री के दम पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद 2024 के लिए टाटा का पहला नया मॉडल भी ईवी होने वाला है. कई स्पाई शॉट्स और लंबे इंतजार के बाद, टाटा मोटर्स इस सप्ताह भारत में आधिकारिक तौर पर पंच ईवी को पेश कर सकती है. अब इसके बैटरी पैक और फीचर्स के बारे में कुछ ताजा डिटेल्स सामने आई हैं. साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दिया है. अगर आप भी टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.


पावरट्रेन, कलर और वेरिएंट 


टाटा पंच ईवी 4 कलर ऑप्शन और 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. यह छोटी ईवी एसयूवी टाटा के जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ एएलएफए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कुछ बड़े अपडेटेड्स के साथ आईसीई से ईवी ट्रांसफॉर्मेशन है. इसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर मिलेगा, जो फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. 


टाटा पंच ईवी फीचर्स


पंच ईवी स्मार्ट मॉडल में एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, मल्टी-मोड रीजेन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं एडवेंचर मॉडल में क्रूज कंट्रोल, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन, 17.78 सेमी हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब शामिल है. एक ऑप्शनल सनरूफ वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. एम्पावर्ड मॉडल R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील, एक एयर प्यूरीफायर, ऑटो-फोल्ड ORVM, एक 17.78 सेमी डिजिटल कॉकपिट, SOS फंक्शन, एक 26.03 हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन बॉडी कलर और एक सनरूफ ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. पंच ईवी एम्पावर्ड+ लग्जरी और भी ज्यादा फीचर्स से लैस होगी जिसमें लेदरेट सीटें, 360-डिग्री सराउंड-व्यू सिस्टम, ब्लाइंड-स्पॉट मिरर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, आर्केड.ईवी ऐप सूट, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और एक 26 सेमी इंप्रेसिव डिजिटल कॉकपिट शामिल हैं.


टाटा पंच ईवी प्राइस, रेंज और बैटरी 


टाटा पंच ईवी के कलर ऑप्शंस में ऑक्साइड डुअल-टोन, सीवीक डुअल-टोन, व्हाइट डुअल-टोन, ग्रे डुअल-टोन और रेड शामिल हैं. यह ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. अभी तक, टाटा ने पंच ईवी के लिए बैटरी, रेंज और कीमत का खुलासा नहीं किया है. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से 13 लाख एक्स-शोरूम रुपये के बीच हो सकती हैं. पंच ईवी का मुकाबला भारतीय बाजार में सिट्रोएन ईसी3 से होगा. 


यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने जा रही है नई महिंद्रा एक्सयूवी 400 फेसलिफ्ट, इंटीरियर की डिटेल्स आई सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI