Year Ender 2023: खत्म होने वाला है इंतजार, 21 दिसंबर को लॉन्च होगी नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक SUV
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर वो डेट आ ही गई है, दरअसल आगामी 21 दिसंबर को टाटा अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने जा रही है, देखिए क्या कुछ होगा खास.
Tata Punch Electric SUV: भारतीय बाजार में टाटा पंच ईवी 21 दिसंबर, 2023 को लॉन्च होने वाली है. नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के बाद कंपनी अपनी चौथी इलेक्ट्रिक पेशकश के रूप में, पंच ईवी को बाजार में लाएगी. इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 और अपकमिंग हुंडई एक्सटर EV से होगा. टाटा इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी की कीमत ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है, इसके बेस वेरिएंट के लिए लगभग 10-11 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये तक हो सकती है.
टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा. अनुमान है कि पंच ईवी, नेक्सन ईवी के समान दो ट्रिम्स; मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) में उपलब्ध होगी. पावरट्रेन सेटअप में लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा. टाटा पंच ईवी, टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म (सिग्मा) पर आधारित होगा, जो कि मूल रूप से अल्फा आर्किटेक्चर का एक अपडेटेड वर्जन है.
फीचर्स
लंबी रेंज बैटरी पैक केवल हाई ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. साथ ही इसमें अधिक एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक राउंड शेप डिस्प्ले-इंटीग्रेटेड गियर गियर डायल, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक आर्मरेस्ट, एलईडी हेडलैम्प और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.
डिजाइन
इस ईवी की खास डिटेल्स के तौर पर पंच ईवी में बम्पर पर ऊपर की ओर लगे चार्जिंग सॉकेट की सुविधा मिलेगी, जो किसी भी टाटा इलेक्ट्रिक कार में पहली बार होगा. इसके अतिरिक्त, यह सनरूफ के साथ भारत में उपलब्ध सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में आ सकती है. डिजाइन के मामले में, यह माइक्रो एसयूवी अपने इलेक्ट्रिक वर्जन में कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आएगी. जिसमें एक खास रीस्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल, चार्जिंग सॉकेट के साथ एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर, एलईडी हेडलैंप और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स शामिल हैं.