Tata Motors New Car: टाटा मोटर्स अपनी तीन नई कारों को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. इस साल के आखिर तक टाटा की तीन कारें इंडियन मार्केट में कदम रख सकती हैं. टाटा कर्व, अल्ट्रोज रेसर और नेक्सन सीएनजी ये तीन कार जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रख सकती हैं.


टाटा नेक्सन iCNG टर्बो-चार्जड सीएनजी वेरिएंट के साथ आ रही है. वहीं अल्ट्रोज रेसर ने अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ाया है. साथ ही इस कार में नए फीचर्स देखने को भी मिल सकते हैं. इन दो गाड़ियों के साथ ही टाटा की एक नई कार भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रही है. टाटा कर्व के पहले ईवी वेरिएंट को मार्केट में उतारा जाएगा. इसके बाद इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं.


टाटा नेक्सन iCNG (Tata Nexon iCNG)


टाटा मोटर्स सीएनजी-ऑटोमेटिक व्हीकल्स के क्षेत्र में लगातार मॉडल लॉन्च कर रही है. पहले टाटा ने टियागो और टिगोर के iCNG मॉडल को मार्केट में पेश किया. अब नेक्सन iCNG भी जल्दी ही एंट्री लेने वाली है. कंपनी ने इस कार को भारत मोबिलिटी एक्स्पो में पेश किया था. इस कार में पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-चार्जड इंजन लगा मिल सकता है. इस कार की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 8,14,990 रुपये से शुरू है.




टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)


टाटा अल्ट्रोज रेसर अगले महीने जून में ही लॉन्च की जा सकती है. इस कार में टाटा नेक्सन की तरह ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 120 hp की पावर मिलेगी और 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. वहीं अल्ट्रोज iTurbo से इस पावर में 10 hp की बढ़त देखने को मिल सकती है. वहीं इसके टॉर्क में भी 30 Nm का इजाफा देखने को मिल सकता है. टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच हो सकती है.




टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)


टाटा कर्व ईवी के साथ कंपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कार अगस्त 2024 में इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. टाटा की कई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी और पंच ईवी पहले से मार्केट में मौजूद हैं. अब कर्व ईवी भी इन गाड़ियों में शामिल होने वाली है.


टाटा पंच ईवी 35 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में आई. ये कार सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं नेक्सन ईवी में 40.5 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे ये कार 465 किलोमीटर की रेंज देती है. इसी को देखते हुए कर्व ईवी में बड़े बैटरी पैक के मिलने की उम्मीद है, जिससे ये कार करीब 500 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है.




ये भी पढ़ें


Second-Hand Car: नई की जगह सेकंड-हैंड कार लेने में है फायदा, बचा पाएंगे लाखों रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI