देश की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon में बड़े अपडेट्स देने जा रही है. दावा है कि इन अपडेट्स की मदद से ये कार पहले से और भी बेहतर होगी. ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसका डीजल वेरिएंट भी भारत में खूब सेल किया जाता है. कंपनी इसमें बदलाव करके लगातार इसे बेहतर बनाने में जुटी है.
अपडेट्स के बाद बिक्री बढ़ी
कंपनी ने इसी साल टाटा नेक्सॉन के पुराने अलॉय व्हील को चेंज करके नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए थे, जिसके बाद इसकी सेल में इजाफा हुआ था. मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 पैसेंजर व्हीकल्स में टाटा नेक्सॉन का नाम शामिल है. पिछले साल इसी महीने टाटा की इस कार की महज 623 यूनिट सेल की गईं थी. थी, जबकि इस साल मई में नेक्सॉन की 6,439 यूनिट्स बेची गई हैं.
दोनों वेरिएंट में है अवेलेबल
Tata Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में अवेलेबल है. कार के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर के डीजल इंजन का यूज किया गया है, जो 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 108 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है, जो 118 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. भारत में टाटा नेक्सॉन की कीमत एक्स शोरूम में 7.19 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये तक है.
ये भी पढ़ें
Tata की इन कारों पर मिल रहा 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ये हो सकती है बेस्ट डील
Skoda Kushaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कब होगी SUV की लॉन्चिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI