Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड HBX माइक्रो एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इसे कंपनी पांच लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश कर सकती है.
![Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर Tata Motors will soon launch its HBX micro SUV, the company released the teaser Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/d6b57e4e313db9bee2f994a872f9ebee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार जल्द बाजार में दस्तक दे सकती है. इस एसयूवी को करबी पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो कि आमतौर पर एसयूवी में नहीं मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
डिजाइन
Tata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे. इस माइक्रो एसयूवी का फ्रंट ग्रिल और एयर डेम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन की तरह होंगे.
मिलेंगे ये फीचर्स
Tata HBX कार भले ही दिखने में छोटी हो, लेकिन इसका पावर बड़ा दमदार है. इसमें Tata Altroz वाले कुछ फीचर्स जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकते हैं.
इंजन
Tata HBX SUV में 1.2-लीटर नचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है.
इनसे होगा मुकाबला
Tata HBX SUV का भारत में Datsun GoPlus, Ranault Triber, Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUVZ NXT जैसी कारों से मुकाबला होगा. देखना होगा कि ये इन कारों को कैसे टक्कर दे पाती है.
ये भी पढ़ें
MG Motors साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, हलोल प्लांट में बढ़ेगा प्रोडक्शन
ड्राइविंग के दौरान साथ नहीं रखने पड़ेगी लाइसेंस और RC की हार्ड कॉपी, इन ऐप्स में दिखाकर होगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)