New Gen Tata Nexon: टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को बाहर, अंदर और अधिक पॉवरफुल पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने वाली है. अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग अगस्त 2023 तक की जा सकती है. कंपनी इस कार के 15,000 यूनिट्स हर महीने प्रोडक्शन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे कंपनी रंजनगांव स्थित अपने नए प्लांट में निर्माण करेगी. 


डिजाइन


नई नेक्सन का डिजाइन और स्टाइल टाटा कर्वव एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा. जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. अधिकतर बदलाव फ्रंट एंड पर  किए जाएंगे, जिसमें डायमंड कट डिजाइन के साथ नया ग्रिल के साथ इसके हेडलैम्प्स को थोड़ा नीचे रखा जाएगा. इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सिंपल लुक के साथ शार्प फ्रंट नोज मिलेगा. इसके साइड में नए अलॉय व्हील्स, के साथ रियर में बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके टेलगेट डिजाइन में एलईडी लाइट बार और ट्वीक्ड रियर बम्पर देखने को मिलेंगे. 


फीचर्स


नई 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जैसा अपडेटेड हैरियर और सफारी में देखने को मिला है. अन्य अपडेट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और कूल्ड सीट्स शामिल हैं. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. यानि नई नेक्सॉन ADAS तकनीक के साथ  अपने सेगमेंट की पहली कार बन जाएगी.


इंजन


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन 125bhp की अधिकतम पॉवर और 225 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके मौजूदा मॉडल में 1.5L डीजल इंजन मिलता है, जो 120bhp की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट करता है.


महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होता है मुकाबला


टाटा नेक्सन का मुकाबला महिंद्रा XUV300 से होता है. जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI